बड़ी खबर! एक जुलाई से बंद नहीं होगी रेलवे में वेटिंग

गुरुवार, 23 जून 2016 (16:19 IST)
नई दिल्ली। आगामी एक जुलाई से रेलवे के नियमों में बड़े बदलाव की खबरें आती रही हैं। लेकिन, रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये कहा है कि वह फिलहाल ऐसा करने नहीं जा रहा है।
 
रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है कि एक जुलाई से उसकी ऐसी कोई योजना नहीं है। ऑनलाइन टिकटिंग और तत्काल टिकट में रिफंड के नियमों में बदलाव नहीं होने जा रहा है। सुविधा ट्रेनों में भी वोटिंग टिकट की व्यवस्था रहेगी। टिकट के एसएमएस के साथ आइडी प्रूफ भी दिखाना होगा। कोच बुक करने के चार्जेज और तत्काल टिकट बुकिंग की टाइमिंग्स में भी बदलाव नहीं हुआ है।
 
उल्लेखनीय है कि ऐसी चर्चा थी कि रेलवे एक जुलाई से ऑनलाइन वोटिंग टिकट बंद कर रहा है। साथ ही तत्काल टिकट पर भी आधा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा। टिकटों के क्षेत्रीय भाषाओं में मिलने और टिकट कन्फर्म न होने पर दूसरी ट्रेन में व्यवस्था किए जाने की बात भी कही जा रही थी। यह भी कहा जा रहा था कि सुविधा ट्रेन में केवल कंफर्म टिकट ही मिलेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें