नई दिल्ली। नया मोटर व्हीक्ल एक्ट-2019 लागू होने के बाद से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। दिल्ली पुलिस रोज चालान काटकर वाहन चालकों से भारी जुर्माना वसूल रही है। चालानी कार्रवाई वसूल करने से नाराज ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने दिल्ली में हड़ताल की घोषणा की है। बस-टैक्सी-ऑटो सब बंद है। इस वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नए मोटर वाहन कानून से बढ़े कई गुना जुर्माने के साथ ही बढ़ी बीमा की राशि व आरएफआइडी टैग की अनिवार्यता समेत अन्य मुद्दों को लेकर ट्रक, टेंपों, बस, ऑटो, कैब, टैक्सी समेत अन्य सार्वजनिक व व्यवसायिक वाहन संगठनों ने गुरुवार को एक दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है। इसमें 25 हजार ट्रक, 35 हजार आटो, 50 हजार के करीब टैक्सी व कैब के साथ स्कूल बसें और स्कूल कैब भी शामिल होंगी।
यहां लोग होंगे परेशान : ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल की वजह से दिल्ली के साथ ही नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम फरीदाबाद शहर में आम जन जीवन प्रभावित हुआ। इस वजह से दफ्तर जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी होने की वजह से बाहर से आए लोग भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए दर-दर भटकते दिखाए दिए।