तीन तलाक का मुद्दा संविधान पीठ को सौंपा

गुरुवार, 30 मार्च 2017 (14:35 IST)
नई दिल्ली। मुख्‍य न्यायाधीश जस्टिस जगदीशसिंह खेहर की पीठ ने तीन तलाक का मुद्दा संविधान पीठ के हवाले कर दिया है। अब संविधान पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। 
 
संविधान पीठ इस मामले में 11 मई से लगातार चार दिन सुनवाई करेगी। छुट्टियों के दिनों में भी संविधान पीठ तीन तलाक मामले की सुनवाई जारी रहेगी। शीर्ष अदालत ने कहा कि इस मामले में सभी पक्ष 2 सप्ताह के भीतर अपने जवाब दाखिल करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें