शून्यकाल के दौरान इस विषय को उठाते हुए अन्नाद्रमुक के पीआर सुंदरम ने कहा कि इस हड़ताल के कारण तमिलनाडु में आम लोग काफी प्रभावित हुए हैं। 300 करोड़ रुपए से अधिक का सामान पड़ा हुआ है तथा इसके कारण आवश्यक वस्तुओं खासकर सब्जियों की कीमतें बढ़ रही हैं। मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि ट्रक परिचालकों की हड़ताल समाप्त करने की दिशा में पहल की जाए।