सीतारमण बोलीं, 'ट्विन-बैलेंस शीट' की समस्या हुई दूर, बैंक अब मुनाफे में

शनिवार, 1 जुलाई 2023 (14:44 IST)
nirmala sitharaman: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) ने शनिवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में बैंकों और कॉर्पोरेट की 'ट्विन-बैलेंस शीट' (Twin-balance sheet) की समस्या दूर हो गई है। उन्होंने साथ ही जोड़ा कि मोदी सरकार (Modi government) के ठोस प्रयासों के कारण अब 'ट्विन-बैलेंस शीट' का लाभ मिल रहा है।
 
उन्होंने यहां पंजाब एंड सिंध बैंक के कॉर्पोरेट कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का मुनाफा 2022-23 में बढ़कर 1.04 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो 2014 की तुलना में 3 गुना है।
 
'ट्विन-बैलेंस शीट' की समस्या का अर्थ है कि एक ही समय में बैंकों और कॉर्पोरेट की वित्तीय सेहत में गिरावट होगा। इस स्थिति में कर्ज लेने वाले और देने वाले दोनों ही तनाव में रहते हैं। दूसरी ओर अगर कर्ज लेने वाले इसे चुकाने की स्थिति में हैं तो यह 'ट्विन-बैलेंस शीट' से लाभ मिलने की स्थिति है।
 
ट्विन-बैलेंस शीट की समस्या हुई दूर : सीतारमण ने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि सरकार की विभिन्न पहलों के चलते ट्विन-बैलेंस शीट की समस्या दूर हो गई हैं। अब रिजर्व बैंक का मानना है कि ट्विन-बैलेंस शीट से भारतीय अर्थव्यवस्था को फायदा मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से मोदी सरकार की विभिन्न पहलों के कारण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रदर्शन में सुधार हुआ है। संपत्ति पर प्रतिफल, शुद्ध ब्याज मार्जिन और प्रावधान कवरेज अनुपात जैसे सभी महत्वपूर्ण मापदंडों में सुधार हुआ है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी