मुंबई। लोकप्रिय माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर अनुपम खेर के फॉलोअर्स की संख्या 70 लाख से अधिक हो गई है। खेर सितंबर, 2009 में इस माइको-ब्लॉगिंग वेबसाइट से जुड़े थे और तबसे अभिनेता के प्रशंसक उनसे जुड़ने के लिए और संपर्क साधने के लिए इस मंच का इस्तेमाल करते रहे हैं।
उन्होंने एक पोस्ट किया कि ट्विटर पर मैं 70 लाख के जादुई आंकड़े तक पहुंच गया हूं। मेरे सभी प्रशंसकों, दोस्तों, फॉलोअर्स और आलोचकों को शुक्रिया। सभी को प्यार।’ ट्विटर पर ‘सारांश’ स्टार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अभिनेता परेश रावल, अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत बड़ी संख्या में नेता और अभिनेता फॉलो करते हैं, वहीं खेर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, अभिनेता सलमान खान, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल समेत 107 लोगों को फॉलो करते हैं, जिसमें कई वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल हैं। (भाषा)