पुलिस ने रविवार को बताया कि दोनों की पहचान वकील अहमद भट उर्फ अबू जर्रार और उमर इस्माइल दास के तौर पर हुई। दोनों दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के रहने वाले हैं। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि ठोस सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने शनिवार को बारजुल्ला-चानापुरा रोड पर एक कार का पीछा किया।