बड़ी खबर! सर क्रीक इलाके में दो और पाकिस्तानी नौका जब्त
गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017 (07:53 IST)
भुज। भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे कच्छ में सर क्रीक इलाके में एक पाकिस्तानी नौका जब्त किए जाने के एक दिन बाद बीएसएफ ने बुधवार को दो और पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया।
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'पाकिस्तानी मछुआरे ने सर क्रीक के नजदीक पबेवारी क्रीक में इन दो नौकाओं को परित्यक्त छोड़ दिया जो बीएसएफ के एक गश्ती दल द्वारा पीछा किए जाने पर पाकिस्तानी क्षेत्र में भाग गए।'
अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान भारतीय वायु सेना द्वारा तैनात मानव रहित एक विमान ने क्रीक के भारतीय सीमा क्षेत्र में इन पाकिस्तानी मछुआरों की उपस्थिति देखी जिसके बाद बीएसएफ को सर्तक कर दिया गया। (भाषा)