नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी अटैक के बाद भारत ने पीओके में आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर मुंहतोड़ जवाब दिया था। इसके अतिरिक्त भारत ने पाकिस्तान पर चौतरफा कूटनीतिक दबाव भी बनाया। अब खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान सीमा पर तनाव पर कम करने की कोशिशों में जुटा हुआ है। इसके लिए पाकिस्तानी सेना एलओसी से अपने स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) को हटाने के लिए भी तैयार है। पाकिस्तान ने इसके लिए प्रस्ताव भी भेजा है।
भारत सरकार के सूत्रों के अनुसार पाक सेना ने एलओसी के करीब स्थित आतंकियों के लॉन्च पैड्स अस्थायी तौर पर बंद कर दिए। हालांकि भारत ने यह स्पष्ट किया है कि आतंकवाद और घुसपैठ पर रोक ही शांति का एकमात्र रास्ता है। खबरों के अनुसार भारत से बढ़ते तनाव के कारण दूसरे देशों ने भी पाकिस्तान की मदद करने से मना कर दिया है। पाकिस्तान चाहता है कि वह भारत के साथ अच्छे रिश्तों की शुरुआत करे जिससे कि उसकी गिरती अर्थव्यवस्था को बचाया जा सके।
पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों के कायराना हमले के 13 दिन बाद ही भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था। इस एयर स्ट्राइक में बड़ी संख्या में आतंकियों का खात्मा हो गया था। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था और पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर स्पेशल फोर्सेस और सेना की टुकड़ी की तैनाती कर दी थी।