शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (उबाठा) के नेता उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर 400 साल पुराने मुद्दे को उठाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को खुल्दाबाद में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटा देना चाहिए। ठाकरे यहां विधान भवन परिसर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गृह नगर नागपुर में एक दिन पहले औरंगजेब की कब्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद हिंसा भड़क उठी थी। ठाकरे ने कहा कि औरंगजेब की कब्र को तुरंत हटा दें लेकिन ऐसा होने पर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को बुलाएं। उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर 400 साल पुराने मुद्दे को उठाने का आरोप लगाया।
शिवसेना-उबाठा नेता आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री फडणवीस के गृहनगर में हुई हिंसा पर कहा कि भाजपा बेशर्म है। उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि जब भाजपा सरकार नहीं चला पाती तो वह हिंसा, दंगों का सहारा लेती है और यह हर राज्य में उनका तय फॉर्मूला है। वे 300 से 400 साल पहले रहने वाले किसी व्यक्ति का इतिहास खोदने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे भविष्य के बारे में नहीं बोल सकते। वे वर्तमान के बारे में नहीं बोल सकते।