ठाकरे ने कहा कि फिलहाल मैं राजनीति पर बात नहीं करना चाहूंगा, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि मेरे पास जवाब नहीं है। महाराष्ट्र को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, इसलिए मैं महाराष्ट्र की बदनामी पर बात करूंगा।
ठाकरे ने कंगना का नाम तो नहीं लिया, लेकिन साफ कहा कि उनकी खामोशी को कमजोरी न समझा जाए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक साइक्लोन आते रहेंगे और वो उनका सामना करते रहेंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने लॉकडाउन के नियमों का पालन किया है।