अमित शाह से मुलाकात के बाद भी दूर नहीं हुई उद्धव की नाराजगी, कहा- ड्रामा चल रहा है

शुक्रवार, 8 जून 2018 (07:23 IST)
मुंबई। नाराज सहयोगी पार्टी शिवसेना को मनाने के प्रयास के तहत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने के एक दिन बाद शिवसेना प्रमुख ने कहा कि अभी जो कुछ भी हो रहा है, वह सब ड्रामा है।
 
मुंबई के पास पालघर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने बुधवार की बैठक की ओर इशारा करते हुए कहा, 'अब जो कुछ भी हो रहा है वह सब ड्रामा है।' उल्लेखनीय है कि पालघर लोकसभा सीट के लिए हाल में हुए उपचुनाव में शिवसेना उम्मीदवार भाजपा उम्मीदवार से हार गया था। 
 
ठाकरे ने दावा किया कि हार का सामना करने वाले शिवसेना उम्मीदवार श्रीनिवास वानगा ने भाजपा को ‘‘ डरा ’’ दिया। 
 
बुधवार को भाजपा सूत्रों ने शाह-ठाकरे बैठक को सकारात्मक बताया था और दावा किया था कि दोनों सहयोगी दलों के बीच तनाव कम हुआ है। लेकिन शिवसेना नेता संजय राउत ने इन अटकलों को खारिज करने का प्रयास किया कि इस बातचीत से दोनों दलों के बीच अगले लोकसभा चुनाव में गठबंधन बनाने में मदद मिलेगी। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी