शाह-ठाकरे मुलाकात पर शिवसेना का हमला, हार के बाद ही संपर्क क्यों?

बुधवार, 6 जून 2018 (12:54 IST)
मुंबई। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात के पहले शिवसेना ने मुखपत्र सामना में भाजपा पर हमला करते हुए सवाल उठाया कि उपचुनाव में हार के बाद ही भाजपा को संपर्क अभियान की जरूरत क्यों पड़ी?
 
भाजपा के संपर्क फॉर समर्थन अभियान पर निशाना साधते हुए सामना में कहा गया है कि भाजपा इस अभियान के ज़रिए सबको साथ लेकर चलना चाहती है, लेकिन सरकार और जनता के बीच संपर्क टूट गया है। संपर्क बनाना और तोड़ना भाजपा का व्यापारिक गणित है। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने चार वर्षों के अंतराल के बाद शाह को उद्धव ठाकरे से मिलने की जरूरत पर भी सवाल उठाया।
 
गौरतलब है कि शाह बुधवार शाम मुबंई में मातोश्री जाकर शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मिलेंगे। भाजपा 2019 के शिवसेना के सांसद संजय राउत ने  लोकसभा चुनाव से पहले अपने नाराज सहयोगियों को विश्वास में लेने और मनाने की कोशिश में जुटी है। इससे पहले शाह राजग सहयोगी रामविलास पासवान से भी मिल चुके हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी