बीड़ शहर में ठाकरे ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार ने सूखा प्रभावित किसानों को मामूली राहत दी। उन्होंने कहा कि किसानों को ‘ऋण माफी प्रमाणपत्र’ दिया गया, लेकिन ऋण माफी का रुपया सही व्यक्ति तक पहुंचना अभी भी बाकी है।
ठाकरे ने कहा कि कृषि के लिए पानी नहीं है, जानवरों के लिए चारा नहीं है और युवकों के लिए रोजगार नहीं है, फसल बीमा योजना के तहत क्षतिपूर्ति नहीं है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कैसे कहते हैं कि ‘मेरा देश बदल रहा है'।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने सौभाग्य योजना की शुरुआत की जिसके तहत बिजली कनेक्शन मुफ्त देना था, लेकिन जमीनी हकीकत में क्रियान्वयन हुआ ही नहीं। ठाकरे ने कहा कि शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे कहते थे पार्टी झूठे चुनावी वादे कर मंत्री पद पाने पर विश्वास नहीं करती।