मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए राफेल विमान खरीद सौदे के खिलाफ उसके अभियान पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बताए कि उसके इस अभियान के पीछे की कहानी क्या है। प्रधानमंत्री ने संकेत दिया कि अगस्तावेस्टलैंट वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले के मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिया क्रिस्टियन मिशेल राफेल की प्रतिद्वंद्वी कंपनी के लिए काम कर रहा था।
पूर्वोत्तर के लोगों को भरोसा : मोदी ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए गैर-मुस्लिम समुदायों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने वाले लोगों को भारत की नागरिकता में आसानी के प्रावधान वाले विधेयक के बारे में कहा कि मैं असम तथा पूर्वोत्तर के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस विधेयक के पारित हो जाने से उनके अधिकारों को कोई नुकसान नहीं होगा। (भाषा)