उन्होंने कहा कि अब हर हिन्दू की यही पुकार, पहले मंदिर फिर सरकार। ठाकरे ने कहा कि सब साथ आएंगे तो मंदिर जल्दी बनेगा। मोदी पर कटाक्ष करते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा कि सीना कितने इंच का है यह अहम नहीं है, सीने में दिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंदिर बनने पर मैं रामभक्त की तरह दर्शन करने आऊंगा।