अयोध्या में गरजे उद्धव ठाकरे, मुझे मंदिर निर्माण की तारीख चाहिए

शनिवार, 24 नवंबर 2018 (17:11 IST)
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि मुझे राम मंदिर निर्माण का श्रेय नहीं चाहिए, लेकिन मंदिर निर्माण की तारीख जरूर चाहिए। 
 
अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे उद्धव ठाकरे ने कहा कि राम मंदिर पर अब हिन्दू चुप नहीं बैठेगा। सरकार को चाहिए कि वह शीर्ष अदालत के फैसले से पहले मंदिर निर्माण के लिए कानून लाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार राम मंदिर के लिए संसद अध्यादेश लाती है तो शिवसेना उसका समर्थन करेगी। 
 
उन्होंने कहा कि अब हर हिन्दू की यही पुकार, पहले मंदिर फिर सरकार। ठाकरे ने कहा कि सब साथ आएंगे तो मंदिर जल्दी बनेगा। मोदी पर कटाक्ष करते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा कि सीना कितने इंच का है यह अहम नहीं है, सीने में दिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंदिर बनने पर मैं रामभक्त की तरह दर्शन करने आऊंगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी