UK की उच्चायुक्त ने किया PoK का दौरा, भारत ने जताई नाराजगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 13 जनवरी 2024 (17:17 IST)
Jane Marriott in pok
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
कहा- 70% ब्रिटिश पाकिस्तानी जड़ें मीरपुर
प्रवासियों के हित के लिए दौरा
 
UK High Commissioner to Pakistan Visit PoK : ब्रिटेन की उच्चायुक्त जेने मैरियट (Jane Marriott) के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) दौरे पर भारत ने कड़ा विरोध जताया। भारत ने इसे अपनी संप्रभुता का उल्लंघन कहा है। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसने 10 जनवरी 2024 को ब्रिटेन के विदेश कार्यालय के एक अधिकारी के साथ इस्लामाबाद में ब्रिटिश उच्चायुक्त की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की ‘अत्यधिक आपत्तिजनक’ यात्रा को ‘गंभीरता से लिया है। 
एक्स पर पोस्ट की तस्वीरें : पाकिस्तान में ब्रिटेन की उच्चायुक्त जेन मैरियट ने 'एक्‍स' पोस्‍ट पर 10 जनवरी को मीरपुर की यात्रा की कई तस्वीरें शेयर की थी। उन्होंने कहा था कि मीरपुर से सलाम, ब्रिटेन और पाकिस्तान के लोगों के बीच संबंधों का दिल! 70 फीसदी ब्रिटिश पाकिस्तानी मूल रूप से मीरपुर से हैं, जिससे हम सभी का साथ मिलकर काम करना प्रवासी हितों के लिए अहम है। अपने आतिथ्य सत्‍कार के लिए आभार!"
क्या कहा विदेश मंत्रालय ने : विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का ऐसा उल्लंघन अस्वीकार्य है। विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि विदेश सचिव ने इस घटना पर भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है।

आईओसी के महासचिव का किया था विरोध : दिसंबर 2022 में, भारत ने इस्लामिक संगठन (ओआईसी) के महासचिव की पीओके यात्रा और जम्मू-कश्मीर पर उनकी टिप्पणियों की कड़ी निंदा की थी। उसी वर्ष अक्टूबर में, भारत ने इस्लामाबाद में अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लोम की पीओके यात्रा पर अमेरिका को अपनी आपत्तियों से अवगत कराया था।एजेंसियां   Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी