राम मंदिर निर्माण और इस वर्ष इसका कार्य शुरू होने को लेकर स्वामी के बयान पर साक्षात्कार में भारती ने कहा कि मैं स्वामी का बहुत अधिक सम्मान करती हूं। वे मेरे नायक हैं। मैं 15-16 वर्ष की थी जब आपातकाल लागू किया गया था और डॉक्टर स्वामी एवं जॉर्ज फर्नांडीस मेरे नायक थे। मेरे लिए उनका व्यक्तित्व नायक की तरह है। वे जो कहते हैं, उस पर मुझे विश्वास है।
हिन्दुत्व की पुरानी पैरोकार रहीं भाजपा नेता का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब पार्टी नेतृत्व राम मंदिर से जुड़े प्रश्नों से बच रहा है और लगातार इस बात का भरोसा दिलाने की कोशिश कर रहा है कि उत्तरप्रदेश में पार्टी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। (भाषा)