दिल्ली में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, 8 लोगों के दबे होने की आशंका

सोमवार, 14 मार्च 2022 (19:11 IST)
नई दिल्ली। नॉर्थ दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के गिरने की खबर आ रही है। इस बिल्डिंग के गिरने से मलबे के नीचे करीब 8 से 10 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। एक दर्जन से ज़्यादा एम्बुलेंस और कई पीसीआर और कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं। सभी घायलों को अरुणा आसफ अली अस्‍पताल में इलाज के लिए भेजा जा रहा है। घायल लोगों से बातचीत के बाद ही पता चल पाएगा कि कि कितने लोग दबे हो सकते हैं।
 
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग के मालिक का नाम गुरु चरण सिंह बताया जा रहा है, जो कि घटना के बाद से फरार हो गया है। इस बिल्डिंग को 4 मंजिला तक ही बनाने की अनुमति थी लेकिन बिल्डर ने नियमों को ताक पर रखकर इसको अवैध तरीके से 6-7 मंजिल तक पहुंचा दिया।
 
स्‍थानीय पुलिस, फायर टेंडर और डीडीएमए को घटना स्‍थल पर पहुंचने के लिए सूचना दी गई। बताया जाता है कि साइट पर काम रहे सभी 8 वर्करों को रेस्‍क्‍यू करा लिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि 4 लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। राहत और बचाव का कार्य जोरशोर से किया जा रहा है।(प्रतीकात्मक चित्र)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी