मंगलवार को होगा केंद्रीय मंत्रिपरिषद का विस्तार

सोमवार, 4 जुलाई 2016 (17:25 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अपनी मंत्रिपरिषद में बहुप्रतीक्षित फेरबदल  करेंगे जिसमें कुछ नए चेहरों को शामिल किए जाने की उम्मीद है।
पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के महानिदेशक एवं मुख्य सरकारी प्रवक्ता फ्रैंक नोरोन्हा ने  ट्विटर पर सोमवार को जानकारी दी कि मंत्रिपरिषद का विस्तार मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे  होगा। पिछले कई दिनों से मंत्रिपरिषद में फेरबदल किए जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं।
 
मंत्रिपरिषद के इस विस्तार और फेरबदल में कुछ नए चेहरे शामिल किए जाने और कुछ को  पदोन्नति दिए जाने की संभावना है। ऐसा भी माना जा रहा है कि खराब प्रदर्शन के कारण कुछ  मौजूदा मंत्रियों की विदाई हो सकती है।
 
प्रधानमंत्री ने गत 30 जून को अपने मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा की थी जिसमें मंत्रियों ने  अपने 2 साल के कामकाज का लेखा-जोखा पेश किया था और भविष्य की योजनाओं का ब्योरा  दिया था।
 
भारतीय जनता पार्टी संगठन में भी फेरबदल होने की संभावना है और मंत्रिपरिषद से हटाए जाने  वाले नेताओं को पार्टी संगठन में जगह दी जा सकती है तथा पार्टी संगठन से कुछ नेताओं को  मंत्रिपरिषद में लाया जा सकता है। ऐसी अटकलें है कि उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में अगले कुछ  माह में विधानसभा चुनाव को देखते हुए इन राज्यों से मंत्रिपरिषद में कुछ चेहरे शामिल किए  जा सकते हैं।
 
खेल एवं युवा मामलों के मंत्री रहे सर्वानंद सोनोवाल को असम का मुख्यमंत्री बनाए जाने के  मद्देनजर असम को भी मंत्रिपरिषद में प्रतिनिधित्व दिए जाने की उम्मीद है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें