नरेन्द्र मोदी के बाद अब उनके खास अमित शाह ने बनाया रिकॉर्ड, आडवाणी को पीछे छोड़ा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 5 अगस्त 2025 (15:55 IST)
Amit Shah broke LK Advani record as Home Minister: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद उनके खास और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी एक रिकॉर्ड बना दिया है। वे सबसे लंबे समय तक केन्द्र सरकार में गृहमंत्री रहने वाले व्यक्ति बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भी पीछे छोड़ दिया है। अमित शाह ने 30 मई 2019 को पहली बार गृहमंत्री पद की शपथ ली थी। शाह 2258 दिनों से लगातार केन्द्र में गृहमंत्री बने हुए हैं। 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार यानी 5 अगस्त को NDA सांसदों के साथ बैठक में गृहमंत्री अमित शाह की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अब तक के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले केंद्रीय गृह मंत्री बन गए हैं। शाह ने 5 अगस्त को यह उपलब्धि हासिल की। मोदी ने कहा कि 5 अगस्त ऐतिहासिक दिन है। इसी दिन जम्मू-कश्मीर से संबद्ध अनुच्छेद 370 को रद्द किया गया था। 
 
तीसरे नंबर पर पंत : इससे पहले सबसे अधिक समय तक गृहमंत्री रहने का रिकॉर्ड भाजपा के ही लालकृष्ण आडवाणी का था। लालकृष्ण आडवाणी एनडीए की अटल बिहारी सरकार में 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक गृहमंत्री रहे थे। आडवाणी के बाद कांग्रेस के नेता गोविंद वल्लभ पंत तीसरे सबसे ज्यादा कार्यकाल वाले गृहमंत्री थे। आइए जानते हैं देश के गृह मंत्रियों के कार्यकाल के बारे में.... 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी