उद्धव ठाकरे ने मेरी हत्या की सुपारी देने की कोशिश की, केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा दावा

बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (19:10 IST)
मुंबई। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) ने बुधवार को आरोप लगाया कि शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने उनकी हत्या की ‘सुपारी’ देने का प्रयास किया था। भाजपा सांसद ने बातचीत में यह आरोप भी लगाया कि ठाकरे जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे (नवंबर 2019 से जून 2022 तक), तो वे कोविड-19 महामारी के दौरान दवाओं की खरीद में ‘भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार’ थे।
राणे ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे ने मुझे मारने के लिए कई लोगों को ‘सुपारी’ देने की कोशिश की थी, लेकिन उनमें से कोई भी मुझे कभी छू नहीं सका और मुझे उन लोगों (जिन्हें सुपारी दी गई थी) के फोन आते थे और वे मुझे इसके बारे में चेतावनी देते थे। कई ने मुझे चेताया भी था कि ऐसी ‘सुपारी’ के लिए उनसे संपर्क किया जा रहा है। भाषा  Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी