आईएमडी के अनुसार आज पश्चिमी उत्तरप्रदेश, उत्तरी राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल, माहे, तटीय आंध्रप्रदेश और यमन में बिजली, ओलों और तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश हो सकती है।
आईएमडी ने तूफानी मौसम को देखते हुए राजस्थान के कई जिलों में येलो अलर्ट और कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, बिहार और पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए येलो वॉच जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान और उसके पड़ोस के ऊपर देखा जा रहा है। अगले 2 दिनों के दौरान इसके पूर्व की ओर उत्तर भारत की ओर बढ़ने की संभावना है।
24 मार्च को जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तरप्रदेश, उत्तरी राजस्थान और 25 मार्च को उत्तराखंड में कुछ जगहों पर ओले गिरने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक 25 और 26 मार्च को मध्यप्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बारिश और आंधी और ओले गिरने का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है। 24 मार्च से तेलंगाना, केरल और माहे और आंतरिक कर्नाटक में बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट के अनुसार 24 और 25 मार्च को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम उत्तरप्रदेश में बारिश और गरज के साथ ओलावृष्टि संभव है। 24 से 26 मार्च के बीच दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है।