180KM/Hr की स्पीड, 60​ मिनट में दिल्ली से मेरठ, रैपिड रेल का पहला लुक जारी

शनिवार, 26 सितम्बर 2020 (18:23 IST)
नोएडा। दिल्ली-मेरठ के बीच रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है। केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने भारत की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम ट्रेन के लुक का जारी कर दिया है। इस ट्रेन का निर्माण बॉम्बार्डियर कंपनी करेगी। 'दिल्ली मेरठ रैपिड रेल नेटवर्क' इस प्रोजेक्ट को एशियाई विकास बैंक (ADB) लोन उपलब्ध करा रहा है। दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस की कुल अनुमानित लागत 3.94 अरब डॉलर है। 
 
ये होंगी खूबियां : आरआरटीएस ट्रेन की डिजाइन 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार के हिसाब से तैयार की गई है। भारत में अपने प्रकार की पहली आधुनिक ट्रेन है। सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक ट्रेन में एक बिजनेस क्लास कोच होगा। बिजनेस क्लास कोच में ऐसे चार (दोनों तरफ दो-दो) दरवाजे होंगे। बिजनेस क्लास कोच के अंदर फूड डिस्पेंडिंग मशीनें लगी होंगी। 
 

It will reduce air pollution, carbon footprint & accidents. The state-of-the-art rolling stock is first of its kind in India designed with maximum speed of 180 kmph. Trains will be lightweight, air-conditioned & safe. pic.twitter.com/DvKcgF0cnn

— Durga Shanker Mishra (@Secretary_MoHUA) September 25, 2020
बॉम्बार्डियर कंपनी द्वारा बनाई जा रहीं आरआरटीएस ट्रेनें स्टेनलेस स्टील की होंगी। इनका डिजाइन एयरोडायनामिक होगा। हल्का होने के साथ-साथ यह पूरी तरह से वातानुकूलित होंगी। प्रत्येक कोच में प्रवेश और निकास के लिए ‘प्लग-इन’ प्रकार के 6 (दोनों तरफ तीन-तीन) स्वचालित दरवाजे होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी