पुलिस के अनुसार, पीएफआई के सदस्यों से पूछताछ में मिले अहम सुराग के आधार पर विशेष कार्यबल ने छापेमारी की है। यूपीएसटीएफ के महानिरीक्षक (आईजी) अमिताभ यश ने बताया,मथुरा जिले के माट थाने में दर्ज एक मामले की विवेचना एसटीएफ द्वारा की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, पिछले वर्ष पांच अक्टूबर को मथुरा जिले से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) एवं उसके सहयोगी संगठन कैम्पस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। चारों हाथरस जा रहे थे। पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप व भड़काऊ साहित्य बरामद करने का दावा किया था।