शुभम कहते हैं कि वह फेसबुक, यूट्यूब पर नहीं हैं, लेकिन उनके नाम के पेज बने हैं और कोई खुद ही पब्लिसिटी करने में जुटा है। शुभम का कहना है कि उनका ट्विटर पर अकाउंट @SHUBHAMKR_IAS के नाम से है, बाकी सभी फर्ज़ी नाम से चल रहे हैं।Hello everyone. Im Shubham Kumar, AIR 1 CSE 2020. This is my personal account. All other accounts in my name is fake.
— SHUBHAM KUMAR (@SHUBHAMKR_IAS) September 26, 2021
इसके साथ यूपीएससी-2020 में तीसरे स्थान पर रहने वाली अंकित जैन सोशल मीडिया पर बने अपने फर्जी अकाउंट को लेकर अब कानूनी कदम उठाने पर विचार कर रही है। अंकिता जैन ट्विटर के साथ इंस्टाग्राम पर बने अपने फर्जी अकाउंट से परेशान है। इतना ही नहीं अंकिता जैन को फेक अकाउंट से ही रिक्वेस्ट मिल रही है।Another fake account with guts to send me friend request. Kindly report. (Notice 2 underscores in the username. My public account has only one.) https://t.co/ENOCBfjr7y pic.twitter.com/iyjafshIYg
— Ankita Jain (@AjAnkitaJain) September 28, 2021