जम्मू कश्मीर के उरी आर्मी कैंप पर आंतंकी हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान को लेकर गुस्सा है। सभी एक स्वर में बदले की बात कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा जमकर फूट रहा है और लोग चाहते हैं कि भारतीय सेना उरी के शहीदों का बदला जल्द से जल्द ले। लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
सुब्रत त्रिपाठी ने लिखा, कड़े संदेश देने से, दिलासा देने से काम नहीं चलेगा। प्रधानमंत्री जी, मैदान में कड़ी प्रतिक्रिया देने का समय आ गया है।