US के साथ तनाव घटाने में India की पहल का स्वागत करेगा Iran
बुधवार, 8 जनवरी 2020 (12:57 IST)
नई दिल्ली। अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव के बीच ईरान ने बुधवार को कहा कि यदि भारत दोनों देशों के बीच जारी तनाव को घटाने के लिए कदम उठाता है तो वह उसका स्वागत करेगा।\
भारत में ईरान के राजदूत अली चेगेनी ने कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते हैं, हम क्षेत्र में सभी के लिए शांति और समृद्धि की कामना करते हैं। अली ने कहा कि अमेरिका के साथ तनाव कम करने की दिशा में हम भारत के किसी भी शांति कदम का स्वागत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि ईरान ने इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए 22 मिसाइलें दागी हैं और यह दावा किया है कि इन हमलों में अमेरिका के 80 सैनिकों की मौत हुई है। इससे पहले ईरान ने अमेरिकी सैनिकों को आतंकवादी घोषित किया था। अमेरिकी हमले में ही जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हुई थी।