2 दिन के दौरे पर भारत आएंगे अमेरिका के विदेश मंत्री, प्रधानमंत्री मोदी से होगी मुलाकात

शुक्रवार, 23 जुलाई 2021 (20:53 IST)
नई दिल्ली। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन 2 दिन के भारत दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। पदभार संभालने के बाद ब्लिंकन की यह पहली भारत यात्रा होगी।

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन 27 और 28 जुलाई को भारत के दौरे पर रहेंगे। 28 जुलाई को ब्लिंकन विदेश मंत्री एस जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में साझा लोकतांत्रिक मूल्य और जलवायु संकट के मुद्दे को लेते हुए कोरोनावायरस (Coronavirus) प्रतिक्रिया के प्रयासों पर निरंतर सहयोग, इंडो-पैसिफिक जुड़ाव, साझा क्षेत्रीय सुरक्षा हितों सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि सेक्रेटरी ब्लिंकन की यात्रा उच्चस्तरीय द्विपक्षीय वार्ता को जारी रखने और भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का एक अवसर है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी