श्रद्धालुओं को वैष्णोदेवी ले जाने वाली नई पालकी होगी शुरू

बुधवार, 14 मार्च 2018 (00:36 IST)
जम्मू। जम्मू कश्मीर के त्रिकुट पर्वत पर स्थित माता वैष्णोदेवी की पवित्र गुफा तक श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए बहुत जल्द ही पूरी तरह से नई डिजाइन वाली पालकी शुरू की जाएगी। श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड जल्द ही नई पालकी शुरू करेगा, जिसमें श्रद्धालुओं के आराम तथा पालकी वालों की सुविधा का भी ध्यान रखा गया है।


बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि नई पालकियां बहुत आरामदायक, बहुत हल्की, मजबूत और शोभनीय डिजाइन वाली हैं। इसे आईआईटी बाम्बे के ‘इंडस्ट्रियल डिजाइन सेंटर’ और मुंबई के‘ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग’ की एक टीम ने श्राइन बोर्ड के साथ मिलकर तैयार किया है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल श्राइन बोर्ड को नई डिजाइन वाली एल्यूमीनियम की दस पालकी मिली हैं और इन्हें प्रयोग के तौर पर मार्ग पर लगाया गया है। अगले महीने 90 और पालकी उपलब्ध होंगी और इन सभी सौ पालकियों को बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा औपचारिक रूप से शुरू किया जाना है।

नए डिजाइन वाली पालकियां पारंपरिक पालकियों से वजन में 30 किलोग्राम हल्की हैं और ये श्रद्धालुओं को लेकर जाने वाले पालकी वालों को बहुत सुविधा उपलब्ध कराती हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी