राज्यसभा में हंगामा, भावुक हुए सभापति वेंकैया नायडू

बुधवार, 11 अगस्त 2021 (11:19 IST)
नई दिल्ली। उपराष्‍ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू बुधवार को संसद में हुए हंगामे के बाद भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि संसद में जो हुआ उससे मैं दुखी हूं। नायडू ने कहा कि विपक्ष सत्ता पक्ष को मजबूर नहीं कर सकता। 
 
उन्होंने कहा कि कल जो हुआ उससे मैं दुखी हूं। इस घटना के बाद मैं रातभर सो नहीं पाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष मर्यादा भूला, ऐसा नहीं होना चाहिए।

RS Chairman Venkaiah Naidu to take action against Opposition MPs who created ruckus in Rajya Sabha, yesterday. Home Minister Amit Shah, Leader of the House Piyush Goyal, and other BJP MPs met Naidu over the same, this morning: Sources

(file photo) pic.twitter.com/wPv6owmB6l

— ANI (@ANI) August 11, 2021
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भी सदन में जमकर हंगामा हुआ था। विपक्षी सांसद संसद में काले कपड़े पहनकर पहुंचे थे। इस दौरान हंगामाई सांसदों ने रूल बुक फेंक दी थी। 
 
पेगासस जासूसी विवाद सहित अलग अलग मुद्दों पर विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण आज भी राज्यसभा की बैठक शुरू होने के 5 मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक स्थगित।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी