वाराणसी। ज्ञानवापी मामले में वाराणसी कोर्ट ने कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को हटाने के निर्देश दिए हैं। दूसरी ओर, सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए समय भी दे दिया है। इससे पहले कोर्ट ने रिपोर्ट पेश करने के लिए 2 दिन का समय बढ़ाने की मांग को लेकर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। हालांकि ज्ञानवापी पर 2 फैसले बुधवार को आएंगे।
दरअसल, कोर्ट कमिश्नर ने सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए 2 दिन का वक्त मांगा था। हालांकि वाराणसी कोर्ट ने कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को हटाने के निर्देश दे दिए हैं, जबकि 2 अन्य कमिश्नर अपने पद पर बने रहेंगे। इस बीच, हिन्दू पक्ष ने अदालत ने 2 नई अर्जियां दाखिल की हैं। इन अर्जियों के मुताबिक हिन्दू पक्ष की मांग है कि जहां शिवलिंग मिला है, वहां से दीवार हटाई जाए।