वाराणसी कोर्ट ने कमिश्नर अजय मिश्रा को हटाया, ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए दिया समय

मंगलवार, 17 मई 2022 (14:54 IST)
वाराणसी। ज्ञानवापी मामले में वाराणसी कोर्ट ने कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को हटाने के निर्देश दिए हैं। दूसरी ओर, सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए समय भी दे दिया है। इससे पहले कोर्ट ने रिपोर्ट पेश करने के लिए 2 दिन का समय बढ़ाने की मांग को लेकर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। हालांकि ज्ञानवापी पर 2 फैसले बुधवार को आएंगे। 
ALSO READ: 'ज्ञानवापी' पर मुनव्वर राना का विवादित बयान, मैं पीएम होता तो जज को अंदर कर देता, मुल्क को तमाशा बना दिया
दरअसल, कोर्ट कमिश्नर ने सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए 2 दिन का वक्त मांगा था। हालांकि वाराणसी कोर्ट ने कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को हटाने के निर्देश दे दिए हैं, जबकि 2 अन्य कमिश्नर अपने पद पर बने रहेंगे। इस बीच, हिन्दू पक्ष ने अदालत ने 2 नई अर्जियां दाखिल की हैं। इन अर्जियों के मुताबिक हिन्दू पक्ष की मांग है कि जहां शिवलिंग मिला है, वहां से दीवार हटाई जाए।
ALSO READ: ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से चर्चा में आए WORSHIP ACT 1991 को आखिर क्यों बनाया गया था?
इसके अलावा वजूखाने की मछलियों को गंगा में छोड़ा जाए। हिन्दू पक्ष ने वजूखाने के नीचे सर्वे कराने की मांग की है। इस पक्ष की मांग है कि मलवा हटाकर सर्वे किया जाना चाहिए। हालांकि मुस्लिम पक्ष हिन्दू पक्ष की इस मांग पर विरोध जताया है। इन मामलों में अदालत बुधवार को अपना फैसला सुनाएगी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी