राष्‍ट्रपति कोविंद ने किया वीरों का सम्मान, बालाकोट स्ट्राइक के हीरो ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को वीर चक्र

सोमवार, 22 नवंबर 2021 (11:25 IST)
नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को राष्‍ट्रपति भवन में वीरों का सम्मान किया। इस अवसर वीरों को वीर चक्र, शौर्य चक्र और कीर्ति चक्र से नवाजा गया।
 
बालाकोट एयरस्ट्राइक के हीरो ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को राष्‍ट्रपति ने वीर चक्र से सम्मानित किया। पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने वाले अभिंनदन 3 दिन तक पाक के कब्जे में रहे थे।
 

जम्मू-कश्मीर में एक ऑपरेशन के दौरान एक कुख्‍यात आतंकवादी को मारने के लिए नायब सूबेदार सोमबीर को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।

#DefenceInvestitureCeremony

Shaurya Chakra presented to Naib Subedar Sombir of Jat Regiment, he was a part of an assault team of Rashtriya Rifles which planned and executed an operation in which 3 hardcore terrorists were eliminated in J&K@DefenceMinIndia@rashtrapatibhvn pic.twitter.com/8dN90hInnm

— DD News (@DDNewslive) November 22, 2021
5 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने वाले मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को भी मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।

#DefenceInvestitureCeremony

Valiant soldier, Major Vibhuti Shankar Dhoundiyal given Shaurya Chakra (posthumously) for his exceptional courage, devotion to duty, and supreme sacrifice @DefenceMinIndia@rashtrapatibhvn@rajnathsingh pic.twitter.com/oGYgkt9361

— DD News (@DDNewslive) November 22, 2021
वहीं कोर ऑफ इंजीनियर्स के सैपर प्रकाश जाधव को मरणोपरांत दूसरा सबसे बड़ा शांतिकालीन वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया।

पूर्व पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त), इंजीनियर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह, दक्षिणी नौसेना कमांडर वाइस एडमिरल अनिल चावला को परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। वहीं पूर्वी वायु कमांडर एयर मार्शल दिलीप पटनायक को अति विशिष्ट सेवा पदक प्राप्त हुआ।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी