उद्धव ठाकरे ने की वीर सावरकर को भारतरत्न देने की मांग

सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (11:46 IST)
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सरकार से मांग की है कि स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को भारतरत्न से सम्मानित किया जाए। महाराष्ट्र के विपक्षी दल के कुछ नेताओं ने भी उद्धव ठाकरे के इस मांग का समर्थन किया है। रविवार को शिवसेना प्रमुख ने कहा कि विपक्षी दल के कुछ नेता सहित हम सभी चाहते हैं कि सावरकर को भारत के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया जाए।
 
सावरकर के लेखन पर 3 दिवसीय सम्मेलन के समापन समारोह पर बोलते हुए उन्होंने ये बातें कहीं। बैठक में ठाकरे ने ये भी मांगें रखीं कि अंडमान और निकोबार द्वीप के उस सेल्युलर जेल का मॉडल मुंबई में बनाया जाना चाहिए जिसमें अंग्रेजों द्वारा वीर सावरकर को रखा गया था। उन्होंने आगे कहा कि देश के सभी लोगों को स्वतंत्रता संघर्ष और हिन्दू राष्ट्र के लिए उनके योगदान के बारे में जरूर जानना चाहिए।
 
बता दें कि शिवसेना ने कई वर्षों से महाराष्ट्र के स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान की मांग करती आ रही है। इस बार भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर अपनी मांगें रखी हैं। मालूम हो कि राष्ट्र के लिए महान योगदान के अलावा वीर सावरकर को हिन्दू संस्कृति में जाति प्रथा के निराकरण के लिए भी जाना जाता है। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें