विभाग के मुताबिक सुबह करीब 5.30 बजे दबाव क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम के अलावा भूमध्यरेखीय हिंद महासागर से सटे त्रिंकोमाली (श्रीलंका) से लगभग 470 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में, नागपट्टिनम (तमिलनाडु) से करीब 760 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में, पुडुचेरी से 870 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में और चेन्नई से लगभग 950 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केंद्रित था।
आईएमडी ने बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य हिस्से, तमिलनाडु व दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों तथा मन्नार की खाड़ी में गुरुवार को तेज हवाएं (45-55 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर लगभग 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक) चलने की चेतावनी भी दी है।
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्रप्रदेश के तटों पर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। विभाग के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने जबकि शनिवार को कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने का अनुमान है।