विजय केशव गोखले होंगे अगले विदेश सचिव

सोमवार, 1 जनवरी 2018 (22:23 IST)
नई दिल्ली। भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के वरिष्ठ अधिकारी विजय केशव गोखले को दो साल के कार्यकाल के लिए विदेश सचिव नियुक्त किया गया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई। साल 1981 बैच के अधिकारी गोखले मौजूदा विदेश सचिव एस जयशंकर की जगह लेंगे। जयशंकर का कार्यकाल 28 जनवरी को पूरा होगा। गोखले अभी विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।
 
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (सीसीए) ने विदेश सचिव के पद पर गोखले की नियुक्ति को मंजूरी दी है। जयशंकर को 29 जनवरी 2015 को दो साल के कार्यकाल के लिए विदेश सचिव नियुक्त किया गया था । उन्हें पिछले साल एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी