अधिकारी ने कहा कि ईडी के कानूनी सलाहकार माल्या के खिलाफ लगे आरोपों, कुछ अन्य सबूतों, कुर्कियों और धन शोधन रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के तहत दायर आरोप पत्र में मौजूद अन्य कानूनी बिन्दुओं के बारे में विस्तृत रूप से बताएंगे।
ईडी कुछ खास लेनदेन और फर्जी कंपनियों की जांच के लिए फ्रांस, सिंगापुर, मारीशस, आयरलैंड, अमेरिका और यूएई जैसे देशों से सहयोग मांगेगा।
ईडी द्वारा दायर आरोप पत्र में नौ आरोपियों के नाम शामिल है जिसमें माल्या, किंगफिशर एयरलाइंस, यूनाइटेड ब्रेवरीज (होल्डिंग) लिमिटेड और अब भंग हो चुके एयरलाइन के वरिष्ठ कर्मचारी और अधिकारी तथा आईडीबीआई बैंक शामिल हैं।