मेघालय-नागालैंड में वोटिंग शुरू, 118 सीटों पर 550 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में

सोमवार, 27 फ़रवरी 2023 (08:06 IST)
फाइल फोटो 
नई दिल्ली। मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान शुरू हुआ। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता आज वोट डाल रहे हैं। वोटिंग को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। जबकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दोनों राज्यों में 118 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वोटिंग हो रही है। 118 सीटों पर 550 से ज्यादा उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

बता दें कि 2 मार्च को मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। मेघालय और नागालैंड में 59-59 सीटों पर मतदान हो रहा है। दरअसल, नागालैंड में 60 विधानसभा सीट हैं, लेकिन अकुलुतो विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कजेतो किनिमी निर्विरोध चुने गए।

महिलाओं की स्थिति : बता दें कि नागालैंड विधानसभा में आज तक कोई महिला चुनकर नहीं पहुंची है। ऐसा तब है जब राज्य में महिलाओं की आबादी बहुत है। हालांकि इस बार 4 महिलाएं मैदान में हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर की मतदान की अपील की है। शाह ने ट्वीट कर लिखा, मेघालय में आज मतदान होने जा रहा है, मैं मतदाताओं से राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चुनने की अपील करूंगा। स्वच्छ शासन यह सुनिश्चित करेगा कि सरकारी योजनाएं गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचे और उनके जीवन में समृद्धि आए। अधिक से अधिक संख्या में निकलकर मतदान करें।
edited by navin rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी