Budget session of Parliament: बजट सत्र के लिए वक्फ (संशोधन) तथा आव्रजन और विदेशी विधेयक सूचीबद्ध

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 30 जनवरी 2025 (15:26 IST)
Budget session of Parliament: सरकार ने शुक्रवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र (Budget session) में चर्चा और पारित करने के लिए वक्फ (संशोधन) (Waqf Amendment) विधेयक के साथ ही 3 अन्य नए मसौदा कानूनों को विचार के लिए सूचीबद्ध किया है। वक्फ पर संशोधन विधेयक की समीक्षा करने वाली संसद की संयुक्त समिति ने गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) को अपनी रिपोर्ट सौंप दी।ALSO READ: WaQf Amendment Bill: वक्फ समिति ने अनुशंसाओं और संशोधित विधेयक को किया स्वीकार, शिवसेना (यूबीटी) ने जताई असहमति
 
3 नए विधेयकों को भी सूचीबद्ध किया : इसके साथ ही पिछले साल लाए गए विधेयक पर संशोधन पेश करने का रास्ता साफ हो गया। वक्फ (संशोधन) विधेयक के साथ मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक भी पेश किया गया था। सरकार ने सत्र के लिए 3 नए विधेयकों को भी सूचीबद्ध किया है। इनमें 'विमान वस्तुओं में हितों का संरक्षण विधेयक', 'त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक' और 'आव्रजन और विदेशी विधेयक' शामिल हैं। वित्त विधेयक, 2025 और संबंधित अनुदान मांगों और विनियोग विधेयकों को भी सत्र के लिए सरकार द्वारा सूचीबद्ध किया गया है। ऐसे 10 अन्य विधेयक भी हैं, जो पिछले सत्र से दोनों सदनों में लंबित हैं।ALSO READ: Waqf Amendment Bill : वक्फ समिति ने राजग के सभी संशोधन किए स्वीकार, विपक्ष के सुझावों को किया खारिज
 
सत्र की शुरुआत शुक्रवार को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ होगी और फिर एक फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा। सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को समाप्त होगा जबकि दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू रहेगा। सत्र का समापन 4 अप्रैल को होना प्रस्तावित है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी