नई दिल्ली। जैसे-जैसे गर्मी चढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे जल संकट भी बढ़ने लगा है, जिससे देश के प्रमुख जलाशयों के स्तर में पिछले सप्ताह की तुलना में इस बार एक प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
जल संसाधन मंत्रालय की शुक्रवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार, देश के 91 प्रमुख जलाशयों के जल भंडार में एक सप्ताह के दौरान एक प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि 30 मार्च को इन जलाशयों में जल का स्तर 33 प्रतिशत मापा गया था जो इस सप्ताह उससे एक फीसदी कम आंका गया है।