बारिश का कहर, जानिए किन ट्रेनों पर पड़ा असर...

Webdunia
गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (09:25 IST)
जयपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के कटियार मंडल पर मूसलाधार बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। इस वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 
 
ALSO READ: बाढ़ से तबाही, पानी-पानी असम, बिहार और बंगाल
उत्तर पश्विम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार बारिश के कारण गाड़ी संख्या 15910, लालगढ़-डिब्रूगढ़ रेलसेवा 18 से 20 अगस्त तक, गाड़ी संख्या 15909, डिब्रूगढ़-लालगढ़ रेलसेवा 17 से 20 अगस्त तक, गाड़ी संख्या 19601, उदयपुर-न्यूजलपाईगुडी, गाड़ी संख्या 15632 गुवाहाटी-बाड़मेर रेलसेवा 19 अगस्त को रद्द रहेगी। उन्होंने बताया कि रेल ट्रेक पर पानी भर जाने के कारण रेल सेवा बाधित हुई है।
 
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 15631 बाड़मेर-गुवाहाटी रेलसेवा 20 अगस्त को, गाड़ी संख्या 25631, बीकानेर/मेडता रोड-गुवाहाटी गाड़ी संख्या 25632, मेडता रोड-बीकानेर रेलसेवा 21 अगस्त को और गाड़ी संख्या 15715 किशनगंज-अजमेर रेलसेवा 18 से 20 अगस्त तक रद्द रहेगी। (भाषा) 
अगला लेख