यह वॉटर बम है : इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के नेता सांसद जफर ने कहा कि हमारे यहां तीन चौथाई पानी बाहर से आता है। पाकिस्तान में जितने भी पॉवर प्रोजेक्ट्स हैं, डैम हैं, वो सब इसी पानी पर बने हैं। ऐसे में एक वॉटर बम हमारे ऊपर पड़ा हुआ है, जिसे हमें डिफ्यूज करना है। उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने 65 साल पुराने सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया था। यदि भारत हकीकत में इस पर अमल करता है तो पाकिस्तान प्यासा मर जाएगा, वहां की फसलें तबाह हो जाएंगी और बारिश के दिनों यदि ज्यादा पानी छोड़ दिया तो वहां बाढ़ से तबाही आ जाएगी।
ALSO READ: India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना