हम भूखे मर जाएंगे, पाकिस्तानी सांसद बोले- भारत के 'वॉटर बम' का मसला सुलझाओ

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 23 मई 2025 (20:20 IST)
Pakistani MP Syed Ali Jafar News: एक तरफ पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी आतंकवादियों की भाषा बोल रहे हैं, वहीं भारत के इस पड़ोसी देश के सांसद लगभग गिड़गिड़ाने की मुद्रा में आ गए हैं। पाकिस्तानी संसद में शुक्रवार को भारत के साथ सिंधु जल समझौते के निलंबन को लेकर बहस हुई थी। इस दौरान सांसद सैयद अली जफर ने संधि को वॉटर बम बताया। उन्होंने कहा कि यह बात आज सही साबित हो रही है कि 21 सदी में लड़ाई पानी को लेकर होगी। 
 
हम भूखे मर सकते हैं : जफर ने कहा कि यह भी एक तरह की जंग है, जो पाकिस्तान पर थोपी गई है। उन्होंने कहा कि पानी का मुद्दा काफी अहम है। यदि हम इस मसले का हल नहीं निकालेंगे तो हम भूखे मर सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि सिधु बेसिन हमारी लाइफलाइन यानी जीवन रेखा है। उन्होंने कहा कि 10 में से 9 लोग सिंधु जल के सहारे ही अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं। 90 फीसदी फसलें सिंधु के पानी पर ही निर्भर हैं। ALSO READ: क्या है सिंधु जल समझौता, क्या भारत रोक सकता है पाकिस्तान का पानी?
 
यह वॉटर बम है : इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के नेता सांसद जफर ने कहा कि हमारे यहां तीन चौथाई पानी बाहर से आता है।  पाकिस्तान में जितने भी पॉवर प्रोजेक्ट्स हैं, डैम हैं, वो सब इसी पानी पर बने हैं। ऐसे में एक वॉटर बम हमारे ऊपर पड़ा हुआ है,  जिसे हमें डिफ्यूज करना है। उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने 65 साल पुराने सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया था। यदि भारत हकीकत में इस पर अमल करता है तो पाकिस्तान प्यासा मर जाएगा, वहां की फसलें तबाह हो जाएंगी और बारिश के दिनों यदि ज्यादा पानी छोड़ दिया तो वहां बाढ़ से तबाही आ जाएगी।  ALSO READ: India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना
 
सैन्य अधिकारी बोल रहे हैं आतंकियों की भाषा : पाकिस्तान के सांसद जहां हकीकत से रूबरू हो रहे हैं, वहीं वहां के सैन्य अधिकारी आतंकवादियों की भाषा बोल रहे हैं। अब पाक सेना के लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा है कि यदि हमारा पानी रोकेंगे तो हम सांसें रोक देंगे। इसी तरह की भाषा का उपयोग कुछ समय पहले लश्कर सरगना हाफिज सईद ने किया था। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी