पंजाब में पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए हथियार और मादक पदार्थ जब्त

शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023 (23:09 IST)
चंडीगढ़। पंजाब के तरनतारन जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई एक चीन निर्मित पिस्तौल, 5 गोली, एक मैगजीन और तीन किलोग्राम हेरोइन को बीएसएफ और पुलिसकर्मियों ने एक संयुक्त अभियान में जब्त किया। 
 
पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि यह खेप पाकिस्तान स्थित तस्करों द्वारा ड्रोन का इस्तेमाल करके हवाई माध्यम से भारतीय क्षेत्र में गिराई गई।
 
यादव ने कहा कि भारत-पाकिस्तान सीमा के पास खेमकरन इलाके में बृहस्पतिवार-शुक्रवार की दरमियानी रात ड्रोन की आवाज सुनकर एक नागिरक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को दी गई और सीमा से एक किलोमीटर तक के दायरे में संयुक्त अभियान शुरू किया गया।
 
अधिकारी ने कहा कि आसपास के खेतों की गहन जांच करने पर पुलिस और बीएसएफ की टीम ने तरनतारन के मियांवाल गांव के इलाके से तीन किलोग्राम हेरोइन, एक 30 बोर की पिस्तौल समेत अन्य आयुद्ध सामग्री बरामद की।
 
तरनतारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरमीत चौहान ने कहा कि ड्रोन के जरिए खेप भेजने वाले तस्करों और उनके भारतीय सहयोगियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए जांच की जा रही है। (एजेंसी)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी