नई दिल्ली। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश, राजस्थान और देश के कुछ अन्य हिस्सों में हुई तूफानी बारिश से काफी जन-धन की हानि हुई थी। अब मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि मानसून की दस्तक से पहले देशभर में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है।
मानसून की दस्तक के पूर्व मौसम विज्ञान विभाग दिल्ली ने पूरे देश में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश सहित देश के अधिकांश राज्यों में 4, 5 दिनों तक इस तरह की स्थितियां बन सकती हैं।
मुंबई पहुंचा मानसून : मानसून ने मुंबई में दस्तक दे दी है। महानगर में बुधवार रात से ही बादल की गरज से साथ हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार 9 और 10 जून को तेज हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है। कोंकण इलाक़े में लगातार बारिश हो सकती है। पूर्वानुमान के अनुसार रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग जिलों में 7 और 8 जून को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।