पहाड़ों पर 2020 की पहली भारी बर्फबारी जल्द ही शुरू होने वाली है। स्काईमेट के ही अनुसार, दिसंबर की तुलना में जनवरी में सर्दी और ज्यादा हो सकती है. इतना ही नहीं जनवरी में रात के तापमान के अलावा दिन का तापमान भी दिसंबर की तुलना में कम हो सकता है।
स्काईमेट के मुताबिक भारी बारिश और बर्फबारी के कारण जम्मू और कश्मीर में प्रमुख राजमार्ग बंद हो सकते हैं। इस दौरान ट्रैफिक जाम, भूस्खलन और हिमस्खलन की व्यापक आशंका है। ऐसे में पहाड़ पर जाने वाले पर्यटक अतिरिक्त सावधानी रखें।
एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में बना हुआ था। इन दोनों सिस्टमों के चलते बीते 24 घंटों में कश्मीर के अलावा लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश शुरू हो गई है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरप्रदेश और उत्तरी मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर जहां बेहद घने कोहरे के चलते आम जनता को परेशानी होगी, वहीं असम, मेघालय, नागालैंड, पूर्वी राजस्थान, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिमी बंगाल, ओडिशा और बिहार में हल्के कोहरे के चलते कम दृश्यता रहेगी।