Weather update : सर्दी से अभी नहीं राहत, उत्तर भारत में बारिश से बढ़ी ठिठुरन, जानिए क्या रहेगा मौसम का हाल
नई दिल्ली। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के कारण मैदानी राज्यों में कड़ाके ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा और शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी।
मौसम पूर्वानुमान के मुताबुक, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पंजाब, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु और दक्षिण कोंकण और गोवा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।