मुक्तेश्वर, धानाचूली, सतबुंगा, पहाड़पानी, रामगढ़ क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों लगभग एक से दो इंच की बर्फ की सफेद चादर देख सैलानियों में खुशी है। बर्फबारी ने नैनीताल और मुक्तेश्वर की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए।
केदारनाथ, मदमहेश्वर, तुंगनाथ, चंद्रशिला, चोपता, दुगलविट्टा, सारी, देवरिया ताल आदि स्थानों पर बर्फबारी हुई। देहरादून के चकराता उत्तरकाशी के गंगोत्री, हर्षिल और मसूरी के अलावा चमोली के बद्रीनाथ और औली भी बर्फ के मोटे आवरण से ढंक गया है।