Weather Update : बर्फबारी और बारिश की वजह से भारत के 16 राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कोहरे की वजह से सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अगले 2 दिन उत्तर और मध्य भारत में बारिश हो सकती है। उत्तर पश्चिम भारत में इस हफ्ते कोहरा भी छाया रह सकता है।
मंगलवार सुबह मकर संक्रांति पर भी लोगों को सर्दी से राहत मिलने नहीं मिली। कड़ाके की ठंड के बाद भी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पहले शाही स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम से लेकर पूरब और पूर्वोत्तर के 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ठंड और कोहरे को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर बर्फबारी का दौर जारी है। ऊना, हमीरपुर और कांगड़ा जिलों के कुछ हिस्सों में शीतलहर चल रही है। राज्य के मध्यम और ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में 16-19 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का अनुमान है, क्योंकि 14 जनवरी की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है।
राजस्थान के अनेक इलाकों में मंगलवार की सुबह की शुरुआत घने कोहरे के बीच हुई और कड़ाके की सर्दी का कहर भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में कई जगह बूंदाबांदी हुई। राज्य में कई स्थानों पर सर्द हवाओं के चलते कोल्ड डे दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अभी मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
कम दृश्यता के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर कई उड़ानों के परिचालन में देरी हुई, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है। कोहरे के कारण ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं, कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कुछ का परिचालन रद्द कर दिया गया है।