नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहा। देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में तापमान धीरे-धीरे बढ़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा। देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में तापमान धीरे-धीरे बढ़ सकता है।
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़े। जम्मू, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, अडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा बारिश हुई। हरियाणा और दक्षिण ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर ओले गिरे।
आईएमडी के पूर्वानुमान में कहा गया है कि पश्चिमी विक्षोभ (के असर से 3 और 4 अप्रैल को उत्तर पश्चिम भारत के कुछ राज्यों में बारिश-आंधी, बिजली के साथ ओले गिरने की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत में 2 से 5 अप्रैल के दौरान बारिश-आंधी, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। अगले कुछ दिनों के दौरान दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में कई जगहों पर छिटपुट से मध्यम बारिश-आंधी, बिजली गिरने और तेज हवा चलने की संभावना है।
हिमाचल में भूस्खलन में दबी कार : हिमाचल प्रदेश में रूक-रूक की हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण कई इलाकों में बिजली के खंभों और ट्रांसफॉर्मर को नुकसान पहुंचा। इनमें से ज्यादातर की मरम्मत कर ली गई है और बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है। शिमला जिले के रामपुर इलाके के जिओरी-सराहन रोड पर रूक-रूक की हो रही बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एक खाली कार दब गई।
यूपी के 9 जिलों में ओलावृष्टि : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, बरेली, सीतापुर, अलीगढ़, मुरादाबाद, सोनभद्र, हमीरपुर, सम्भल तथा उन्नाव में ओलावृष्टि हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मार्च में प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में हुई असमय वर्षा और ओलावृष्टि के कारण किसान और कृषि उपज पर व्यापक दुष्प्रभाव पड़ा है। पिछले 24 घंटों में भी प्रदेश के नौ जनपदों में ओलावृष्टि की सूचना है तथा संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है।