Weather Update 28 january : उत्तर भारत में इन दिनों हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। पड़ाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी हो रही है तो पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य शीतलहर की चपेट में है।
भारी बर्फबारी का अलर्ट : पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में रविवार से लगातार दो पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से इस मौसम की पहली भारी बर्फबारी होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के रविवार से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के मौसम पर असर पड़ सकता है और एक अन्य विक्षोभ के 31 जनवरी से इस क्षेत्र एवं उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों के मौसम को प्रभावित करने की संभावना है।
इन राज्यों में बारिश की संभावना : 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा या बर्फबारी होने की संभावना है। 31 जनवरी से 2 फरवरी तक उत्तराखंड में हल्की या मध्यम छिटपुट बारिश या बर्फबारी और पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान में घना कोहरा : राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है और रविवार सुबह भी कई इलाकों में घने से अति घना कोहरा छाया रहा। राज्य के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अलवर, सिरोही और बांसवाड़ा में ठंड की वजह से लोग दुबके रहे।